अपने सारे talents इस्तेमाल करने के लिए, जिंदगी बहुत छोटी है। Legend बनना हमारी जिम्मेदारी भी है और एक मौका भी। हमें याद रखना है कि हमारे बहाने, डर और शक एक बेहकावा और झूठ के अलावा कुछ नहीं है।इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम जिंदगी के कौन से मुकाम पर हैं, हमें कभी भी अपने अतीत में हुए दर्द को, अपने आने वाले उज्जवल भविष्य के बीच नहीं आने देना चाहिए। हम खुद को जितना समझते हैं उससे बहुत ज्यादा शक्तिशाली हैं।ये कहानी दो struggling अजनबी (strangers) के बारे में है जो एक business tycoon से मिलते हैं और वे उनका mentor बनके उनको 5 AM Club का secret formula बताता है जो कहता है Own Your Morning And Elevate Your Life मतलब अगर हम अपनी mornings पर नियंत्रण पाना सीख लें तो हम अपनी जिंदगी को ऊंचाईयों तक ले जा सकते हैं ।
(The 5 AM Club (Hindi pdf) : Robin Sharma: से )